ऐक्टर अमिताभ बच्चन आधिकारिक तौर पर क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 16वें सीज़न के होस्ट के रूप में लौट आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ हर एपिसोड के लिए ₹5 करोड़ चार्ज कर रहे हैं जो पिछले सीज़न से काफी अधिक है। बकौल रिपोर्ट्स, शो के पहले सीज़न (2000) के लिए उन्हें ₹25 लाख/एपिसोड का भुगतान हुआ था।