Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
KFin Technologies में ₹1209 करोड़ के शेयर बेच सकती है General Atlantic
short by Tanya Jha / on Tuesday, 13 May, 2025
अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड ब्लॉक डील के ज़रिए केफिन टेक्नोलॉजीज़ में 6.9% इक्विटी बेच सकती है। इसके तहत 1.18 करोड़ शेयरों की बिक्री ₹1,025 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हो सकती है और ऑफर प्राइस ₹1,209.5 करोड़ है। जनरल अटलांटिक के पास मार्च 2025 तिमाही तक केफिन टेक्नोलॉजीज़ में 31.98% शेयरहोल्डिंग है।