केकेआर ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच के लिए रोवमन पॉवल के रिप्लेसमेंट के तौर पर मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला को अपनी टीम में शामिल किया है। मध्य प्रदेश के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले 29 वर्षीय शिवम ने अब तक 8 टी20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। पॉवल मेडिकल कारणों के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं।