Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
Leela Hotels IPO की सुस्त शुरुआत, लिस्टिंग के बाद शेयरों में 6% की उछाल
short by Tanya Jha / on Monday, 2 June, 2025
लग्ज़री होटल 'द लीला' का संचालन करने वाली कंपनी Schloss Bangalore Limited के शेयरों में सोमवार को 6.67% की गिरावट के साथ ₹406 पर लिस्टिंग हुई। कंपनी का इश्यू प्राइस ₹435 प्रति शेयर था। वहीं, लिस्टिंग के बाद शेयरों में 6% तेज़ी देखी गई और यह ₹432.15 के स्तर पर पहुंचा। हालांकि, यह अब भी इश्यू प्राइस से कम है।