Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
LIC की ये 5 स्‍कीम से मिला 12-16% का सालाना रिटर्न, 10 साल में 4X तक बढ़ी निवेशकों की दौलत
short by Vipranshu / on Wednesday, 16 July, 2025
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, एलआईसी की कुछ ऐसी स्कीम्स हैं जिसमें एकमुश्त निवेश पर 12-16% सालाना रिटर्न मिला है जिससे 10 साल में निवेशकों की दौलत 4X बढ़ी है। इनमें एलआईसी म्‍यूचुअल फंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड (16%), एलआईसी म्‍यूचुअल फंड लार्ज ऐंड मिडकैप (15.96%) और एलआईसी म्‍यूचुअल फंड निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स (13.31%), एलआईसी म्‍यूचुअल फंड टैक्‍स सेवर (12.70%) शामिल हैं।
read more at Financial Express