Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
LIC ने खरीदे टाटा स्टील के 25 करोड़ से अधिक शेयर, हिस्सेदारी 7% के पार पहुंची
short by रघुवर झा / on Saturday, 3 May, 2025
एलआईसी ने टाटा स्टील के 25 करोड़ से अधिक अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही तक टाटा स्टील में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.83% थी जो अब बढ़कर 7.85% हो गई है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, नई खरीदारी के बाद एलआईसी के पास अब टाटा स्टील के 98 करोड़ से अधिक शेयर हो गए हैं।