एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम मिस होने पर 2 साल के अंदर पॉलिसी दोबारा शुरू कर सकते हैं। इसके लिए एक स्वास्थ्य घोषणा पत्र और सभी बकाया प्रीमियम के साथ 8-10% ब्याज देना होगा। इसके अलावा स्पेशल रिवाइवल, इंस्टॉलमेंट रिवाइवल भी तरीके हैं। इसके लिए एलआईसी ब्रांच या एजेंट से संपर्क करें और बकाया के साथ दोबारा फॉर्म 680 भरें।