Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
LIC को जीएसटी का कम भुगतान करने को लेकर ₹65 करोड़ का मिला नोटिस
short by मनीष झा / on Wednesday, 30 October, 2024
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का कम भुगतान करने के लिए जीएसटी विभाग ने लगभग ₹65 करोड़ का नोटिस भेजा है। एलआईसी के मुताबिक, उसपर इसके अलावा ₹6.5 करोड़ का जुर्माना और ब्याज भी है। बकौल एलआईसी, इसका कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ता है।
read more at Moneycontrol