सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने योग गुरु रामदेव की कंपनी 'पतंजलि फूड्स' में हिस्सेदारी बढ़ाई है। एक्सचेंज को दी जानकारी में पतंजलि फूड्स ने बताया है कि एलआईसी ने 2% से अधिक (73,51,084 नए शेयर) हिस्सा खरीदा है। इस खरीदारी के बाद पतंजलि फूड्स में अब एलआईसी की कुल हिस्सेदारी 9% से अधिक हो गई है।