एलएसजी के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन आईपीएल में फ्रेंचाइज़ी के लिए 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड गुरुवार को जीटी के खिलाफ मैच में बनाया। इस मुकाबले में पूरन ने 56*(27) रन बनाए और एलएसजी का स्कोर 235/2 तक पहुंचाया। पूरन के बाद मार्कस स्टॉयनिस ने एलएसजी के लिए सर्वाधिक छक्के जड़े हैं।