राजस्थान रॉयल्स पर आईपीएल-2025 में एलएसजी के खिलाफ 2 रन से हार के बाद मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन की एड हॉक कमिटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने आरोप लगाया कि टीम ने 'गड़बड़ी' की है। बिहाणी ने यह भी कहा कि बहाने बनाकर असोसिएशन को आईपीएल मैचों की मेज़बानी की देखरेख से दूर रखा गया।