कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स ने चांदी में मंथली ऑप्शंस लॉन्च किया है जिसमें 5 किलोग्राम और 30 किलोग्राम के दो विकल्प हैं। बकौल एमसीएक्स के हेड (बुलियन) शिवांशु मेहता, इसका मकसद छोटे और मध्यम हेजर्स को उनकी ज़रूरत के हिसाब से हेजिंग का विकल्प देना है। ज्वेलर्स को इससे फायदा होगा और इससे कम प्रीमियम पर पर्याप्त हेजिंग की सुविधा मिलेगी।