मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) का अप्रैल-जून तिमाही में कन्सॉलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 83% बढ़कर ₹203.19 करोड़ हो गया। कुल कन्सॉलिडेटेड इनकम 60% से अधिक बढ़ी। इस बीच एमसीएक्स के बोर्ड ने पहले स्टॉक स्प्लिट को मंज़ूरी दी है और ₹10 फेस वैल्यू वाला 1 शेयर ₹2 फेस वैल्यू वाले 5 शेयर में टूटेगा।