Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
MCX पर सेबी ने लगाया ₹25 लाख का जुर्माना
short by श्वेता यादव / on Tuesday, 27 May, 2025
सेबी ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) पर सॉफ्टवेयर सेवाओं के लिए 63 मून्स टेक्नोलॉजीज़ को किए गए भुगतान की जानकारी नहीं देने पर ₹25 लाख का जुर्माना लगाया है। सेबी के मुताबिक, एमसीएक्स ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 के लिए ₹60 करोड़ और जून 2023 की समाप्त छमाही तक प्रति तिमाही ₹81 करोड़ के भुगतान का खुलासा नहीं किया है।