मुंबई इंडियंस (एमआई) ने रविवार को वानखेडे़ स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 54 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में एमआई की यह लगातार 5वीं जीत है। एमआई ने 15 दिनों में आईपीएल 2025 की अंकतालिका में 9वें स्थान से दूसरे स्थान पर छलांग लगाई है। इसके अलावा एमआई 150 आईपीएल मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है।