एमआई ने शुक्रवार को मुल्लांपुर में आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में जीटी को 20 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही जीटी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है जबकि फाइनल में जगह बनाने के लिए रविवार को क्वॉलिफायर 2 में एमआई की भिड़ंत पीबीकेएस से होगी। मैच में एमआई ने 228/5 का स्कोर बनाया था और जीटी 208/6 बना सकी।