इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी माइंडटेक इंडिया के शेयर पिछले 4 वर्षों में 3,000% तक बढ़े हैं और शुक्रवार को 5% की तेज़ी के साथ ₹403.20 पर पहुंच गए। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 1:4 के रेश्यो में बोनस शेयर देने जा रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर 2024 है। शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल ₹460.25 है।