पनवेल (महाराष्ट्र) इलाके में शनिवार देर रात एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने एक डांस बार में तोड़फोड़ की। पुलिस के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने बार में घुसकर कुर्सियां-मेज़ें और शराब की बोतलें तोड़ीं। एमएनएस के एक पदाधिकारी ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर डांस बार का कोई स्थान नहीं है। हम...राज्य में कहीं भी ऐसी अश्लीलता को पनपने नहीं देंगे।"