मोबिक्विक के शेयरों ने बुधवार को बाज़ार में शानदार एंट्री की और इसने बीएसई पर 58.51% व एनएसई पर 57.71% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई पर ₹442.25 पर हुई। मोबिक्विक ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹265-₹279/शेयर तय किया था और यह पहले दिन एक घंटे के अंदर फुल सब्सक्राइब हो गया था।