भोपाल (मध्य प्रदेश) के एक सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शिक्षिका चौथी क्लास के एक बच्चे से कक्षा में अपने पैर दबवाती नज़र आ रही हैं। बकौल रिपोर्ट्स, मामले में शिक्षिका ने कहा है कि उनका पैर गड्ढे में मुड़ गया था जिसके बाद छात्र ने सहारा देते हुए उनका पैर दबाया।