गुजरात के नवसारी में तपोवन आश्रमशाला में पढ़ने वाले मध्य प्रदेश के 13-वर्षीय छात्र मेघ शाह की मौत हो गई है। बकौल रिपोर्ट, मेघ को आधी रात हार्ट-अटैक आया था लेकिन हॉस्टल सहायक ने उसे ऐसिडिटी समझकर दवा दी। रातभर हॉस्टल में दर्द से तड़पने के बाद मेघ को सुबह अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।