नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) में सोमवार को एक अनियंत्रित ऐम्बुलेंस के पेड़ से टकराने की दुर्घटना में एक महिला और उसके नवजात शिशु सहित चार लोगों की मौत हो गई। यह ऐम्बुलेंस डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा को घर छोड़ने जा रही थी। पुलिस ने बताया कि हादसे में ऐम्बुलेंस चालक और एक अन्य महिला घायल हो गए हैं।