हनुमान जयंती पर गुना (एमपी) में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में जुलूस निकालने पर सुप्रीम कोर्ट की स्पष्ट गाइडलाइन है। इन तथाकथित संगठनों को मस्जिद के सामने आकर ही नाचने में मजा आता है, इसकी क्या जरूरत है।