मध्य प्रदेश कैबिनेट ने फैसला किया है कि राज्य में पराली जलाने वाले किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि योजना की आर्थिक सहायता को एक साल के लिए सस्पेंड किया जाएगा। वहीं, पराली जलाने वाले किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अनुसार नहीं खरीदा जाएगा। किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना ₹12,000 दिए जाते हैं।