शिवपुरी (एमपी) में पेट दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती एक 16-वर्षीय किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किशोरी का सगा चाचा डरा-धमकाकर लंबे समय से उसका रेप कर रहा था जिससे वह गर्भवती हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, पीड़ित भतीजी को आरोपी सबके सामने बेटी कहकर बुलाता था।