Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
MP में शख्स को मिला ₹49 लाख का बिजली बिल, कहा- घर में बस एक कूलर व बंद टीवी है
short by अपर्णा / on Wednesday, 9 July, 2025
गुना (मध्य प्रदेश) में एक शख्स को बिजली विभाग ने ₹49.41 लाख का बिजली बिल भेजा है। शख्स ने कहा, "घर में एक कूलर है, टीवी है वो बंद पड़ा है...अब तक गर्मियों में ₹1,500 तक बिल आया था।" बकौल रिपोर्ट्स, गुना में करीब 30 कॉलोनियों के लोग स्मार्ट मीटर लगने के बाद भारी-भरकम बिल आने से परेशान हैं।