Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
MP में शादी समारोह में फॉग एंट्री के लिए रखे नाइट्रोजन में गिरने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत
short by ऋषि राज / on Sunday, 11 May, 2025
राजगढ़ (एमपी) में एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के फॉग इफेक्ट एंट्री के लिए रखे गए नाइट्रोजन से भरे खुले बर्तन में गिरने से एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची खेलते वक्त अचानक बर्तन में गिर गई जिससे उसका 80% शरीर जल गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह 5 दिन वेंटिलेटर पर रही।