Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
MP में ₹1.5 लाख बिल आने के बाद बिजली कटौती से बचने के लिए शख्स ने चुराया ट्रांसफॉर्मर
short by रुखसार अंजुम / on Sunday, 13 July, 2025
भिंड (एमपी) में एक शख्स ने बिजली बिल बकाया होने के कारण होने वाली बिजली कटौती से बचने के लिए ट्रांसफॉर्मर चोरी कर लिया है। बकौल पुलिस, आरोपी पर ₹1.49 लाख का बिजली बिल बकाया है। बिजली कंपनी ने विद्युत अधिनियम-2003 के तहत सरकारी काम में बाधा डालने और अवैध रूप से सरकारी संपत्ति हटाने का मामला दर्ज कराया है।