एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की गाड़ियां में मिलावटी ईंधन पाए जाने के बाद बीपीसीएल ने सफाई दी है। बीपीसीएल ने बताया कि रतलाम के पेट्रोल पंप पर भारी बारिश के चलते डीजल टैंक में पानी घुस गया जिससे ईंधन में मिलावट हो गई। गौरतलब है, सीएम यादव के काफिले की 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गईं थीं।