नर्मदापुरम (एमपी) के ज़िला अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही के कारण पोस्टमॉर्टम के लिए मुर्दाघर में रखे एक युवक के शव को कुत्तों ने शुक्रवार रात को नोच खाया। सड़क हादसे में युवक की मौत हुई थी। शव की हालत देख परिजन भड़क गए। सिविल सर्जन ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षागार्ड को शो-कॉज नोटिस जारी किया जाएगा।