Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
MP में कारोबारी ने की आत्महत्या, नोट में लिखा- महिला ने रेप केस की धमकी देकर ऐंठे ₹25 लाख
short by मनीष झा / on Tuesday, 26 August, 2025
इंदौर (मध्य प्रदेश) में एक कारोबारी ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली है। कारोबारी ने सुसाइड नोट में लिखा, "एक शादीशुदा महिला के साथ मेरा 2 वर्ष तक रिश्ता चला था और उसने रेप केस और बदनाम करने की धमकी देकर मुझसे ₹25 लाख ले लिए हैं। महिला ने मुझसे आईफोन-17, एक फ्लैट और एक कार की भी मांग की।"