जापान के मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (एमयूएफजी) ने सोलारा ऐक्टिव फार्मा साइंसेज़ लिमिटेड में अपनी अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी बेच दी है जिसके बाद कंपनी में उसकी 8.09% की हिस्सेदारी घटकर 4.37% हो गई है। इस खबर के बाद सोलारा ऐक्टिव फार्मा साइंसेज़ के शेयर 1.81% गिरकर ₹663.50 पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 40.51% चढ़े हैं।