नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने मिशन के 3 साल पूरे होने पर 'बिल्ली के पंजे' जैसे दिखने वाले नेब्युला की तस्वीर शेयर की है। नासा ने बताया कि इस सक्रिय तारा निर्माण क्षेत्र में एक 'टो बीन' पर वेब के नियर-इन्फ्रारेड कैमरे को केंद्रित करने पर मिनी टो-बीन का उप-समूह दिखाई दिया जिसमें कई युवा तारे नज़र आए।