नासा के ऐस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से एक ऑरोरा का वीडियो X पर शेयर किया है जिसे कई लोगों ने फेक बताया है। वीडियो में पृथ्वी की सतह के बिल्कुल ऊपर गहरे हरे रंग के ऑरोरा को देखा जा सकता है। कुछ लोगों का अनुमान है कि आईएसएस पृथ्वी के इतने करीब नहीं उड़ सकता है।