यूट्यूब ने भारत में छात्रों को आसान तरीके से शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के साथ साझेदारी की है। एनसीईआरटी कक्षा 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम के अनुरूप कई चैनल लॉन्च करेगा। वहीं, गूगल का कहना है कि एनसीईआरटी द्वारा विकसित किए जा रहे ये नए चैनल 29 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे।