राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने शुक्रवार को जेनसोल इंजीनियरिंग को नोटिस जारी कर इरेडा की दिवाला याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान इरेडा ने पीठ से अनुरोध किया कि वह कंपनी (जेनसोल इंजीनियरिंग) का कार्यभार संभालने के लिए एक अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) नियुक्त करे लेकिन पीठ ने इससे इनकार कर दिया।