पुणे में एनसीपी नेता राजेंद्र हगावने की बहू वैष्णवी ने आत्महत्या कर ली है। वैष्णवी के पिता ने उसके ससुरालवालों पर ₹2 करोड़ की मांग करने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक बार वैष्णवी पर उसकी ननद ने थूका था। वैष्णवी के पिता ने दहेज में 51 तोला सोना और महंगी कार दी थी।