राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने यूपी में डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से संबद्ध 67 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की है जिनमें सत्र 2025-26 से अग्रिम आदेश तक कोई प्रवेश नहीं होगा। ये कॉलेज आगरा, मथुरा, मैनपुरी व फिरोज़ाबाद में स्थित हैं। एनसीटीई ने पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता जांच के बाद देशभर के 2,200+ कॉलेजों की मान्यता रद्द की है।