रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड के आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में बीएएमएस की 32 सीटों एवं गुरुकुल में 24 सीटों में कटौती की गई है। विश्वविद्यालय के तीनों परिसर में बीएएमएस की 75-75 सीटें उपलब्ध होती हैं। हालांकि, फैकल्टी एवं संसाधनों की कमी के चलते मुख्य परिसर में 43 सीटों व गुरुकुल में 51 सीटों की ही अनुमति मिली है।