एनईईटी-यूजी में 720/705 अंक पाने वाली अहमदाबाद (गुजरात) की एक छात्रा मार्च में आयोजित हुई गुजरात बोर्ड परीक्षा में और फिर जून-जुलाई में हुई सप्लीमेंट्री परीक्षा में फेल हो गई है। उसके एनईईटी स्कोर में फिज़िक्स के 99.89, केमिस्ट्री के 99.86 और बायोलॉजी के 99.14 पर्सेंटाइल अंक शामिल थे। बोर्ड परीक्षा में वह फिज़िक्स और केमिस्ट्री में फेल हो गई।