Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
NEET UG 2025 परिणाम में विभिन्न वर्गों के लिए कट-ऑफ मार्क्स की सूची आई सामने
short by खुशी / on Saturday, 14 June, 2025
नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा एनईईटी यूजी-2025 का परिणाम जारी किए जाने के बाद विभिन्न वर्गों के लिए कट-ऑफ मार्क्स की सूची सामने आई है। इसके तहत अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस के लिए कट-ऑफ मार्क्स की रेंज 686-144, ओबीसी/एससी/एसटी के लिए 143-113, यूआर/ईडब्ल्यूएस व पीडब्ल्यूबीडी के लिए 143-127 और ओबीसी/एससी/एसटी ऐंड पीडब्ल्यूबीडी के लिए 126-113, कट-ऑफ मार्क्स रेंज रही।