एनआईए ने मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के पुणे स्लीपर सेल मॉड्यूल से जुड़े 2023 के एक मामले में 2 भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। यह मामला महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी बनाने और टेस्टिंग से संबंधित है। एनआईए के मुताबिक, मुंबई की एनआईए स्पेशल कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर-ज़मानती वॉरंट जारी किया था।