Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
NMDC में फील्ड अटेंडेंट व इलेक्ट्रिशियन समेत 995 पदों पर निकली भर्ती
short by प्रियंका वर्मा / on Saturday, 7 June, 2025
नैशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएमडीसी) में फील्ड अटेंडेंट, इलेक्ट्रिशियन, मेकैनिक, एचईएम ऑपरेटर, ब्लास्टर व एमसीओ समेत 995 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://nmdc.co.in के ज़रिए 14 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
read more at nmdc.co.in