नैशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने मंगलवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। अप्रैल-जून 2025 के बीच कंपनी का नेट प्रॉफिट 15% बढ़कर ₹89.63 करोड़ रहा जो एक साल पहले सामान अवधि में ₹77.82 करोड़ था। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 7.5% घटकर ₹312 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष की सामान अवधि में ₹337 करोड़ था।