नैशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी का आईपीओ ₹760-800 के प्राइस बैंड पर खुलेगा और ग्रे मार्केट में इसके शेयर ₹135 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। गौरतलब है कि एनएसडीएल के आईपीओ का कुल आकार ₹4,011.60 करोड़ तक का है।