Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
NSE को मंगलवार को वीकली एक्सपायरी रखने के लिए सेबी से मिली मंज़ूरी
short by Vipranshu / on Tuesday, 17 June, 2025
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को मंगलवार को फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस (एफ-ऐंड-ओ) की वीकली एक्सपायरी रखने के लिए सेबी ने मंज़ूरी दे दी है। इस मंज़ूरी के साथ बीएसई के एफ-ऐंड-ओ कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी मंगलवार से गुरुवार को शिफ्ट हो जाएगी। एनएसई के चीफ बिज़नेस ऑफिसर के अनुसार, यह एनएसई के लिए बड़ी सकारात्मक खबर है।