Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
NTPC के शेयर में दिख सकती है 74% तक तेज़ी, जेफरीज़ ने दी खरीदने की सलाह
short by Aakanksha / on Monday, 26 May, 2025
'मनीकंट्रोल' की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी के शेयर में आगे 74% तक की तेज़ी देखने को मिल सकती है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने एनटीपीसी को खरीदने की सलाह दी है और ₹490 का टारगेट दिया है। जेफरीज़ ने एनटीपीसी के लिए अपने वित्त वर्ष 2026-2027 के ईपीएस अनुमानों को 3%-5% तक बढ़ा दिया है।