सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को शेयर बाज़ार बंद होने के बाद पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए और इस दौरान कंपनी ने ₹4,774 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया जो सालाना आधार पर 5.85% की वृद्धि को दिखाता है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 4.2% घटकर ₹42,572 करोड़ रहा। यह नतीजे ब्रोकरेज फर्म्स के अनुमान से कम रहे हैं।