Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
O ब्लड ग्रुप को छोड़कर सभी में रहता है सबसे ज़्यादा हार्ट अटैक का खतरा, शोध में हुआ खुलासा
short by श्वेता यादव / on Thursday, 8 May, 2025
शोध में खुलासा हुआ है कि A, B या AB ब्लड ग्रुप वालों में हार्ट अटैक और खून के थक्के बनने का खतरा O ब्लड ग्रुप वालों के मुकाबले अधिक होता है। अमेरिकन हार्ट असोसिएशन के मुताबिक, A और B ब्लड ग्रुप में हार्ट अटैक का खतरा 8% अधिक होता है। 4 लाख लोग इस शोध में शामिल हुए थे।