वनडे के पूर्व विश्व नंबर-1 दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ लोनवाबो सोतसोबे, थामी सोलेकिले और एथी मभालती फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। आरोप 2015-16 के रैम स्लैम चैलेंज से जुड़े मैच फिक्सिंग घोटाले से जुड़े हैं। मैच फिक्स करने के प्रयासों में शामिल होने के कारण क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 2016 और 2017 में तीनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया था।